सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर मंत्री जगत नेगी ने की राष्ट्रविरोध की हदें पार: राकेश जमवाल* 

हिम न्यूज़,शिमला:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार के मंत्री जगत नेगी द्वारा भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मंत्री जगत नेगी अपने मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उन्हें जल्द से जल्द किसी अच्छे मनोवैज्ञानिक से परामर्श लेना चाहिए। उनका बयान न केवल देश विरोधी है, बल्कि सेना का घोर अपमान भी है।

 

जगत नेगी ने कहा है कि मोदी सरकार ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को भारत की जीत बताकर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि पाकिस्तान ने मात्र दो दिन में भारत की सीमाएं तोड़ दीं, और लोगों को मार दिया और हमारे जहाजों को गिरा दिया। राकेश जमवाल ने इस बयान को पाकिस्तान की भाषा बताते हुए कहा कि यह फर्जी, भ्रामक और तथ्यहीन है।

 

उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिन्दूर” भारत की रणनीतिक और सैन्य विजय का प्रतीक है। यह भारत की सेना के पराक्रम, संकल्प और संप्रभुता की रक्षा में असाधारण साहस का परिचायक है। लेकिन कांग्रेस के मंत्री को न तो देश के शौर्य की परवाह है और न ही सत्य की कद्र। जब भी जगत नेगी जैसे नेता बोलते हैं, उनके शब्दों में या तो मोदी सरकार के प्रति घृणा झलकती है या देश की सुरक्षा को कमतर दिखाने की कोशिश।

 

राकेश जमवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसी वीरभूमि, जहां का हर घर सेना से जुड़ा है, वहां का एक मंत्री सेना पर सवाल उठा रहा है — यह पूरे प्रदेश का अपमान है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस बयान से सहमत हैं? अगर नहीं, तो जगत नेगी को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। यदि मुख्यमंत्री मौन रहते हैं, तो यह माना जाएगा कि वे भी सेना विरोधी मानसिकता से सहमत हैं।

 

राकेश जमवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पराक्रम का लोहा मनवाया है। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिन्दूर ने यह सिद्ध किया है कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि जवाब देना जानता है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में ही राष्ट्रविरोध घुसा हुआ है — पहले राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत को बदनाम करते हैं, अब उनके नेता देश के अंदर सेना को ही नीचा दिखाने पर आमादा हैं।

 

राकेश जमवाल ने कहा कि हिमाचल की जनता ऐसे मंत्री को माफ नहीं करेगी। या तो मुख्यमंत्री सुकखु मंत्री जगत नेगी को हटाये या वो इस राष्ट्रविरोधी सोच व ब्यान के लिए सेना से माफी मांगे।