आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पड़े पदों के लिए आयोजित होगा साक्षात्कार

हिम न्यूज़। बाल विकास परियोजना अधिकारी किन्नौर सुभद्रा देवी ने आज जानकारी दी कि कल्पा उपमंडल के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों को भरने के लिए 22 जुलाई, 2025 को प्रातः 10 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय रिकांग पीओ में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा जबकि पूह उपमंडल के आंगनवाड़ी केंद्रों में 02 अगस्त, 2025 को प्रातः 10 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय पूह में साक्षात्कार लिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें व अधिक जानकारी के लिए 70185-69871 नंबर पर सम्पर्क करें।

बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी  सदर जितेन्द्र सैणी ने बताया कि मंडी सदर में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं, जिसके लिए  इच्छुक उम्मीदवार 04 अगस्त, 2025 तक  आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 13 अगस्त को एसडीएम बल्ह के कार्यालय में होंगे। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र रठोहा, रिगड़ तथा कैहन्चड़ी में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र कोट, स्यांह, ढाबण, अपर बुशेहर, जरल, चतरौर, कुम्हारड़ा, चलाह  तथा गुटकर में आंगनबाड़ी सहायिका  के पद भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 04 अगस्त, 2025 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों को 13 अगस्त को सुबह 11 बजे एसडीएम बल्ह के कार्यालय में साक्षात्कार हेतु  व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा ।

उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतू आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 04 अगस्त, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मंडी सदर में सम्पर्क किया जा सकता है।

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

बाल विकास परियोजना अधिकारी, देहरा ने सूचित किया है कि बाल विकास परियोजना देहरा के अंतर्गत उपमंडल ज्वालामुखी की विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 12 पद रिक्त हैं, जिन्हें भरे जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती उन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए की जा रही है जहाँ पूर्व में तीन से कम आवेदन प्राप्त हुए थे। रिक्त पद जिन पंचायतों में भरे जाने हैं, । थिल पंचायत के थिल में टिहरी पंचायत के कण्डा टिहरी में , सलिहार पंचायत के  काई में ,डोहग देहरियाँ पंचायत के ठाना, जखोटा पंचायत के वोहल जागीर, कमलोटा पंचायत के कमलोटा, हिरन पंचायत के हिरन , नाहरबन पंचायत के  पंजयाड़ा, हडोली पंचायत के बाह, अलूहा पंचायत के भौरन ,अधबाणी पंचायत के जटेहड़, गाहलियाँ पंचायत के बल्ला में पदों को भरा जाना है ।

उन्होंने बताया कि इच्छुक महिला उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 को शाम 5:00 बजे तक साधारण कागज़ पर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकती हैं। इसके लिए आवेदक महिला की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, तथा उनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनकी वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक न हो।बाल विकास परियोजना अधिकारी ने पात्र महिलाओं से समय पर आवेदन करने की अपील की है।