केंद्रीय विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का कल होगा उद्घाटन

हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के जैविक विज्ञान स्कूल व हिमालयन लाइफ साइंस सोसाइटी (HLSS) द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन “नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्चरिंग यंग माइंड्स फॉर साइंटिफिक इनोवेशन” का कल शुभारंभ होने जा रहा है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल द्वारा किया जाएगा। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के माननीय कुलपति प्रो. नवीन कुमार उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में विशिष्ट वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनके विचार और अनुभव प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक सिद्ध होंगे। आयोजकगण इस अवसर पर उत्कृष्ट सहभागिता की आशा कर रहे हैं। गर्व की बात है कि इस सम्मेलन में भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिक अपने विचार सांझा करेंगे जिनमें प्रो. डी. आर. ठाकुर, जीव विज्ञान विभाग व निदेशक UGC- MMTTCC (HRDC), हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, डॉ. पंकज सूद, प्रधान विस्तार विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केंद्र, मंडी साथ ही प्रो. वाई. के. रावल, जीव विज्ञान विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय शामिल हैं।

कुल मिलाकर, इस सम्मेलन में लगभग 140 प्रतिभागी पोस्टर एवं मौखिक माध्यम से भाग लेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा मस्तिष्कों को नवीनीकृत करने के साथ-साथ राज्य की समृद्ध संस्कृति और विविधता से भी परिचित कराएगा।