पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत करसोग के आंगनवाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

हिम न्यूज़, करसोग :महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत बाल विकास परियोजना करसोग में 8 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी 288 आंगनबाड़ी केंद्रों और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर आधारित गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीपीओ करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य शिशु एवं मातृ पोषण, स्वस्थ जीवनशैली तथा प्रारंभिक 1000 दिनों (गर्भधारण से लेकर बच्चे की दो वर्ष की आयु तक) के महत्व के प्रति समुदाय में जागरूकता लाना है।

 

उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं। जिसमें पोषण जागरूकता रैलियाँ, पौष्टिक थाली प्रदर्शन प्रतियोगिता, किशोरी बालिकाओं के लिए हीमोग्लोबिन परीक्षण और पोषण शिक्षा, शिशु एवं धात्री माताओं के लिए पोषण परामर्श, टीकाकरण और स्वच्छता पर कार्यशालाएँ, हरी सब्जियों और घर में उगाए जा सकने वाले पोषण वाटिका पर जानकारी प्रदान की गई हैं।

 

इसी कड़ी में आज 21 अप्रैल को क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में ‘योग एवं मोटापा जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं, किशोरियों एवं आंगनवाड़ी बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। उन्हें नियमित योगाभ्यास, संतुलित आहार और मोटापे से होने वाले जोखिमों के बारे में विस्तार से बताया गया। कई केंद्रों पर लाइव योग डेमोंस्ट्रेशन भी करवाए गए।

 

कार्यक्रमों में आंगनवाड़ी वर्कर्स, सहायिकाएँ, स्थानीय महिला मंडल और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों को व्यावहारिक गतिविधियों और खेलों के माध्यम से पोषण से जुड़े संदेश दिए गए। पोषण पखवाड़ा का विधिवत समापन 22 अप्रैल को किया जाएगा।

 

सीडीपीओ विपाशा भाटिया ने कहा कि “इस तरह के आयोजनों से समुदाय में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आता है। विभाग का प्रयास है कि हर माँ और हर बच्चे तक यह संदेश प्रभावी रूप से पहुंचे।”