हिमाचल में जंगलराज, कांग्रेस सरकार अपराधियों की संरक्षक : राकेश जमवाल

हिम न्यूज़ मंडी। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुका है। कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है, जबकि असलियत यह है कि सरकार के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं।

बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हुआ गोलीकांड इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि प्रदेश में न कोई नेता, न पुलिसकर्मी, न व्यापारी और न ही आम जनता सुरक्षित है। प्रदेश में पिछले डेढ़ साल में 138 हत्याएं, 498 बलात्कार, 1,643 चोरी और 4 डकैती जैसी घटनाएं दर्ज की गई हैं। 2025 के शुरुआती 50 दिनों में ही 16 हत्याएं होना इस बात का प्रमाण है कि हिमाचल अब अपराधियों के कब्जे में है और कांग्रेस सरकार नेत्रहीन, मूक और बधिर बन चुकी है।

बंबर ठाकुर पर यह पहला हमला नहीं है। इससे पहले 23 फरवरी 2024 को भी उन पर हमला हुआ था, फिर 20 जून 2024 को हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोली चलाई गई थी। सवाल यह उठता है कि एक ही व्यक्ति पर बार-बार हमले क्यों हो रहे हैं? इसके पीछे कौन लोग हैं? क्या कांग्रेस सरकार के कुछ बड़े नेता अपराधियों को शरण और संरक्षण दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। चंबा में हिंदू युवक की हत्या कर शव के टुकड़े किए गए, बद्दी में कबाड़ माफिया ने खुलेआम गोलीबारी की, ऊना में पिता-पुत्र की सरेआम हत्या हुई और नालागढ़ में दिनदहाड़े कारोबारी पर गोलियां चलाई गईं।

यह घटनाएं साबित करती हैं कि कांग्रेस सरकार केवल भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति में लगी हुई है, कानून व्यवस्था बनाए रखना उसकी प्राथमिकता नहीं है। अब कांग्रेस सरकार इस मामले में हमदर्दी बटोरने और अपने विरोधी भाजपा विधायक पर झूठे आरोप लगाने की साजिश रच रही है। लेकिन जनता अब कांग्रेस की गुंडा राज वाली राजनीति को भली-भांति समझ चुकी है। भाजपा इस जंगलराज के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस को बेनकाब करेगी और अपराधियों को बचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।