शिमला, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने होली के पावन पर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को उनके निजी निवास पर जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के नाचन से विधायक विनोद कुमार एवं विधायक दीपराज कपूर को भी बधाई दी।
नंदा ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को विकास के केंद्र के रूप में देख रही है और दुनिया का हर देश भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना चाहता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब वैश्विक स्तर पर मंदी आई तो भारत ने वैश्विक विकास को रफ्तार देने का काम किया। आज दुनिया राजनीतिक अनिश्चतता के दौर से गुजर रही है और आज भी भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास इंजन बना हुआ है। यह केवल मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव है। उन्होंने कहा कि मॉरीशस ने कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन देने की घोषणा भी की है। अनेकों बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है।
नंदा ने कहा की देशभर में छह करोड़ से अधिक एमएसएमई को समय पर और कम लागत वाले ऋण मिल सकें, इसके लिए ऋण वितरण के नए तरीके खोजने होंगे। पहली बार उद्यमी बनने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 क्षेत्रों के लिए शुरू की गई उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआइ) योजना से 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ और कुल उत्पादन 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हुआ।
इसके साथ-साथ नंदा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद सुरेश कश्यप, राजीव भारद्वाज एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी बधाई दी।