उपमंडल मजिस्ट्रेट कुल्लू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

हिम न्यूज़ कुल्लू। उपमंडल मजिस्ट्रेट कुल्लू के कार्यालय में आगामी होली उत्सव के दौरान उचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमंडल मजिस्ट्रेट विकास शुक्ला ने की। बैठक में होली उत्सव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से मनाने के लिए आवश्यक प्रबंधों पर चर्चा की गई। उपमंडल मजिस्ट्रेट जानकारी दी कि इस उपमंडल में होली का उत्सव इस सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक मनाया जाएगा, जबकि मुख्य समारोह विशेष रूप से 13 और 14 मार्च 2025 को आयोजित होगा। इस दौरान, स्थानीय जनता के साथ-साथ मनिकरण साहिब, कसोल, बिजली महादेव आदि पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने  निर्देश दिए कि  होली उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु मणिकरण साहिब व अन्य पर्यटन स्थलों पर आते हैं।  कुछ असामाजिक तत्व यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज गति से वाहन चलाते हैं एवं संशोधित साइलेंसर का उपयोग कर अत्यधिक शोर उत्पन्न करते हैं। इस समस्या के समाधान हेतु पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुल्लू को 13 एवं 14 मार्च को विशेष पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

कसोल में स्थापित टोल प्लाजा पर भारी यातायात की संभावना को देखते हुए, मंडलीय नगर योजनाकार-सह-सदस्य सचिव, साडा को अतिरिक्त कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व नशे की हालत में हुड़दंग मचाते हैं एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इस पर नियंत्रण रखने के लिए तहसीलदार कुल्लू, तहसीलदार भुंतर एवं नायब तहसीलदार जरी को उनके-उनके क्षेत्र का सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह उत्तरदायी होंगे।

कुल्लू उपमंडल के सभी पुलिस थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए। कुल्लू एवं भुंतर जैसे शहरी क्षेत्रों में विशेष रूप से ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित पुलिस थानों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। कसोल, हाथीथान चौक एवं झीरी में अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था एवं यातायात का उचित प्रबंधन किया जा सके। मजिस्ट्रेट  ने आम जनता से आग्रह किया है कि होली के दौरान स्कूली बच्चों की परीक्षाएं भी हैं तो स्कूली बच्चों एवं अन्य काम पर जाने वाले व्यक्तियों को जबरदस्ती रंग न लगाएं।

उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि है कि होली के दौरान केमिकल युक्त रंग, ग्रीस, पेंट एवं अन्य हानिकारक रसायनों का उपयोग न करें, क्योंकि इससे त्वचा एवं श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।