विधायक आपके कार्यक्रम के तहत घर-द्वार जाकर सुलझाई समस्याएं

हिम न्यूज़ धर्मपुर। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चन्द्रशेखर ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत टिहरा के लंग्यार धीमान बस्ती, ग्रांम पंचायत कोट के गहरा संदेहड़ा, ग्रांम पंचायत ग्रयोह के कांगो का गहरा व ग्रांम पंचायत सरौण के चम्योलका में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी व उनका निदान किया।उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाएं जिनमें बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य शामिल है, का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विधायक आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेश में लोगों की समस्याओं के समाधान एवं उनकी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने के लिए आरम्भ किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक के समक्ष विभिन्न मामलों से जुड़ी अपनी समस्याएं एवं मांगें प्रस्तुत की। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं एवं मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करनी सुनिश्चित करें।

इस दौरान चंद्रशेखर ने सभी से जैविक खेती अपनाने की अपील भी की जिससे आने वाले भाविष्य में कैंसर व अन्य गंभीर बिमारियों से बचा जा सके। उन्होंने युवाओं से सरकार द्वारा रोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे दूध उत्पादन, सौलर प्लांट, ईलैक्ट्रिक गाड़िया आदि व्यवसायिक योजनाएं अपनाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बालम राम, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग कमलजीत, विभिन्न पंचायत प्रधानों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।