हिम न्यूज़ धर्मशाला। विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट- 2025 का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को नई दिल्ली स्थित भारत की संसद में अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिला कांगड़ा के युवाओं के चयन हेतु मंत्रालय की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वहीं कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला परिसर को नामित किया गया है ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्रालय की ओर से देश भर की 300 जिलों से एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं का चयन किया जाएगा । यह चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। प्रथम चरण में 18 से 25 वर्ष के युवा माई भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण करेंगे तथा विकसित भारत विषय पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करेंगे। इसके उपरांत मंत्रालय की ओर से चिन्हित जिला स्तरीय नोडल केंद्रों के माध्यम से उनका परीक्षण किया जाएगा और उनमें से हर जिले से 150 युवाओं को ऑफलाइन मोड में जिला केंद्रों पर निर्धारित तिथि को भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
पंजीकरण हेतु माई भारत पोर्टल की साइट खुली है और उसमें 9.3.2025 तारीख तक पंजीकरण किया जा सकता है। प्रतिभागियों द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई समितियों द्वारा परीक्षण किया जाएगा । जिनमें 150 युवाओं को केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में ऑफलाइन माध्यम से भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा जिसमें से 10 युवाओं का चयन किया जाएगा जो प्रदेश की राजधानी शिमला में द्वितीय चरण की राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे । जिसमें से चयनित युवा देश की संसद नई दिल्ली में अपने विचार रखेंगे ।
इस संबंध में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने हर्ष जताते हुए कहा कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय को “यंग लीडर डायलाग” में केंद्र में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का दायित्व सौंपा गया था, जिसे विश्वविद्यालय ने बखूबी निभाया। अब मंत्रालय की ओर से फिर से जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने प्रदेश के समस्त युवाओं से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से इस कार्यक्रम हेतु डा. मलकीयत सिंह को समन्वयक नामित किया गया है।