कुल 112 सड़कें व 975 डीटीआर बाधित : उपायुक्त

हिम न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जानकारी दी कि जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिकतर स्थानों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले में कुल्लू मणिकर्ण घाटी को छोड़कर बिजली बहाल कर दी गई है।

मनाली में प्रीणी तक बिजली के सब स्टेशन तक बहाल कर दी गई है।  जिला में कुल 112 सड़कें  तथा 975 डीटीआर बाधित हैं। जिनमें आनी में 11 व थलोट में 33 डीटीआर बाधित हैं। बिजली बहाली का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पाहनाला में बादल फटने से तीन वाहनों की क्षति रिपोर्ट हुई है। जान का कोई नुकसान नहीं है।  तोष में जीरा नाला का पानी का अभी निकास हो गया है, इसलिए अभी तुरन्त कोई खतरा नहीं है। कल बंजार, कुल्लू, मनाली में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आनी और निरमंड में मौसम को देखते हुए आज शाम तक इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। सरवरी नाला में दो वाहन को क्षति हुई है। पाहनाला में  पानी बढ़ने से दो वाहनों का नुकसान हुआ है। एनएच की सड़कें जलोड़ी, रोहतांग पास बंद है। कुल्लू मनाली सड़क लेफ़्ट बैंक में सड़क छरुड़ू के पास भूस्खलन के कारण बाधित है। मंडी जिला के अंतर्गत कुल्लू – मंडी के बीच सड़क बनाला, नौ मील में बाधित है तथा कुल्लू में एनएच मनाली की ओर रंगड़ी के पास  बर्फ़ के कारण जोखिम भरा है।

उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें तथा अपने-अपने स्थान पर सुरक्षित रहें। जिले तथा शहर में कई नदी नाले जलप्लावित हो गए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस समय सभी नदी नाले उफान पर हैं। अतः इनके नजदीक न जाएं। कोई परेशानी हो तो जिला आपदा प्रबन्धन अभिकरण को आपातकालीन नम्बर 225630, 225631, 225632 पर कॉल करें।