पैन्शनर फोरम ने बिजली बोर्ड से मांगा बकाया भुगतान

हिम न्यूज़ शिमला। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पैन्शनर फोरम के प्रदेश अध्यक्ष ईन्जीनियर ए एस गुप्ता ने बिजली बोर्ड के एमडी व प्रदेश सरकार को विस्तृत पत्र लिख कर पैन्शनरों को 1.1.16 से बकाया भुगतान की मांग की है। गत नवम्बर को एम डी से हुई बैठक में इन मांगों को मान लिया गया था तथा कुछ देनदारियों के भुगतान की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई थी किन्तु 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पैन्शनरों को इसका पूरा भुगतान नहीं किया गया हालांकि बोर्ड से जारी हुए आदेशानुसार इसका पूरा भुगतान किया जाना अनिवार्य था। इसी प्रकार 75 वर्ष से कम आयुवर्ग के पैन्शनरों को भी नाममात्र भुगतान किया गया है तथापि उन्हें अधिकतर राशि अभी भी देय है।

इन्जीनियर गुप्ता ने बोर्ड के एमडी से आग्रह किया है कि प्रत्येक पैन्शनर को एसएमएस द्वारा सूचना दी जाए कि उन्हें एरियर की कितनी राशि देय है ताकि इस सन्दर्भ मे पैन्शनरों मे कोई असमंजस की स्थिति न रहे। अधिकतर पैन्शनरों को मालूम ही नहीं है कि उन्हें एरियर की कितनी राशि देय है। इस मांग को उक्त बैठक में मान लिया गया था लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से मांग की कि 1.1.16 के उपरांत रिटायर हुये पैन्शनरों को ग्रैच्युटी व लीव एनकैशमेन्ट तथा 30.4.22 तक रिटायर हुए पैन्शनरों को संशोधित ग्रैच्युटी व लीव एनकैशमेन्ट के एरियर की अन्तरराशि का भी भुगतान किया जाना शेष है।

उन्होंने मांग की कि पैन्शनरों को 1.1.16 से समस्त देय राशि का तुरंत प्रभाव से भुगतान किया जाए क्योंकि वृद्धावस्था के कारण अनेकों पैन्शनर स्वर्ग सिधार चुके हैं किन्तु उनके जीते जी बिजली बोर्ड द्वारा उन्हें एरियर का भुगतान नहीं किया जा सका जो वास्तव में एक निन्दनीय स्थिति है।