पार्ट टाइम वर्कर्स एसोसिएशन ने बजट में उनके मानदेय बढ़ाने की मांग की

हिम न्यूज़ शिमला। शिक्षा विभाग में स्‍कूल प्रबंधन समिति के तहत तैनात पार्ट टाइम वर्कर्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मुलाकात कर बजट में उनके मानदेय बढ़ाने का प्रावधान करने की मांग की हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्‍यक्ष रविंद्र ठाकुर की अध्‍यक्षता में  आज संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल रोहित ठाकुर से मिला और उन्‍हें मांग पत्र सौंपा।

शिक्षा विभाग में स्‍कूल प्रबंधन समिति के तहत सात हजार के करीब पार्ट टाइम मल्‍टी टास्‍क वर्कर्स 2022 में नियुक्‍त किए गए थे।इन्‍हें 5625 रुपए महीना मानदेय मिलता है।जिसमें इस महंगाई के दौर में गुजारा करना आसान नहीं हैं।समिति के जिला शिमला के अध्‍यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि 2022 से लेकर अब तक उनका मानदेय एक बार भी नहीं बढ़ाया गया हैं। जबकि मंहगाई कई गुणा बढ़ गई है।

शर्मा ने कहा कि  उनके मानदेय को  न तो 2022 के बजट में न 2023 और न ही 2024 के बजट में शामिल किया गया  और न ही उनके मानदेय में आज तक बढ़ोतरी की गई हैं। शर्मा ने कहा कि वो सुबह नौ बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक स्‍कूलों में काम करते है और इन्‍हें साल में दस ही महीने का मानदेय अदा किया जाता है।उन्‍होंने कहा कि इन सभी वर्कर्स को बारह महीने का मानदेय अदा किया जाए।

संगठन के अध्‍यक्ष रविंद्र ठाकुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगों पर गौर करने का भरोसा दिया है।प्रतिनिधिमंडल में संगठन के महासचिव सुमितऊना जिला अध्‍यक्ष विनोद,हमीरपुर जिला अध्‍यक्ष विनोद सिनोरिया, मंडी से जिलाध्‍यक्ष टेक चंदसोलन जिलाध्‍यक्ष रामलोकनादौन ब्‍लॉक अध्‍यक्ष राजेश कांगड़ा जिला अध्‍यक्ष विपिन कुमार और जिला कांगड़ा के सचिव मदन कुमार शामिल रहे।