हिम न्यूज़ शिमला। एसजेवीएन ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा टीबी उन्मूलन पर शुरू किए गए 100 दिवसीय गहन अभियान के तहत कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में जागरूकता सत्र एवं नि-क्षय शिविर (स्क्रीनिंग कैम्प) का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (मा सं) चन्द्र शेखर यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सत्र और नि-क्षय शिविर (स्क्रीनिंग कैंप) का उद्देश्य कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में ठेकेदारों द्वारा तैनात संविदा कर्मियों के बीच टीबी की रोकथाम के बारे में जागरूकता को बढ़ाना रहा और सुप्त टीबी संक्रमण के उपचार के रिस्क और लाभों का आकलन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इससे शीघ्र निदान को भी बढ़ावा मिलेगा और निवारक उपचार की सुविधा मिलेगी।
शिमला से जिला टीबी अधिकारी डॉ विनीत लखनपाल, चिकित्सा अधिकारी और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ सहित पांच सदस्यीय टीम ने स्क्रीनिंग और परामर्श सत्र आयोजित किए। नि-क्षय शिविर के दौरान, संविदारत कर्मचारियों और उनके परिजनों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और उपचार प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्दिष्ट टीबी मुक्त भारत के विजन के अनुरूप, एसजेवीएन ने नि-क्षय शपथ का आयोजन किया तथा अखिल भारत में अपने कार्यालयों एवं परियोजनाओं में टीबी जागरूकता सत्र, नि-क्षय शिविर (स्क्रीनिंग कैंप) का आयोजन करेगा। एसजेवीएन अपने कर्मचारियों और समुदाय की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों के लिए प्रतिबद्ध है।