वनों में आगजनी की घटनाओं को रोकने में सभी का सहयोग आवश्यक : उपायुक्त किन्नौर

हिम न्यूज़ किन्नौर। उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने जनजातीय जिला किन्नौर के वनों में आगजनी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वन संपदा का बचाव करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है ताकि जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके व जिला किन्नौर की प्राकृतिक सौंदर्यता को कायम रखा जा सके।

उपायुक्त ने जिला में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह वन विभाग से सामंजस्य स्थापित करें तथा लोगों को भी जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए फायर वाचर भी तैनात किए गए हैं।

डॉ अमित कुमार शर्मा ने कहा कि वन जनजातीय लोगों की आजीविका में अहम स्थान रखते हैं तथा इंसान व वन एक दूसरे के संपूरक होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने जिला किन्नौर को भरपूर सौंदर्यता व  स्वच्छ वातावरण से नवाजा है तथा इसकी सुंदरता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। जंगल में जाते समय स्थानीय ग्रामीण ऐतिहायत के साथ कार्य करें ताकि वनों में आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके और बहुमूल्य वन सम्पदा का संरक्षण संभव हो सके।