हिम न्यूज़ ,कुल्लू- परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां जारी कर दी हैं। आरटीओ कुल्लू में 5,13, 19 और 25 फरवरी को वाहनों की पासिंग की जाएगी। मनाली में 11 फरबरी को वाहनों की पासिंग होंगी। इसके साथ ही आरटीओ कुल्लू में 20 फरबरी आर.एल.ए कुल्लू में 6 फरबरी और मनाली में 10 फरबरी को ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा बंजार में 21 फरबरी को वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट एक ही दिन होंगे।