हिम न्यूज़ शिमला। निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण किरण भड़ाना ने बताया कि विभाग के विशेष प्रयासों में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत सरकारी सेवाओं में 4% आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सरकारी सेवाओं के पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 तक गत 10 माह में विभिन्न विभागों, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में वर्ग-।।। और वर्ग-IV श्रेणियों में कुल 231 पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है जबकि वर्ष 2019 से 2023-24 तक (गत पाँच वर्षों में) इस प्रक्रिया के तहत केवल 222 पद भरे गए।
किरण भड़ाना ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में भरे गए कुल 231 पदों में से 69 पदों को दृष्टिहीन / कम दृष्टि वाले व्यक्ति को आरक्षित पदों को निदेशक अनु० जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एंव विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण, हि०प्र० की अध्यक्षता में गठित विशेष चयन समिति द्वारा भरे गए।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी विभागों को निदेशालय अनु०जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एंव विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण द्वारा इस वित्तिय वर्ष के अन्त तक दिव्यांगजनों हेतू आरक्षित सभी बैकलॉग पदों को भरने बारे निवेदन किया गया है। किरण भड़ाना ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रेणीवार पदों के ब्यौरे में दिव्यांगता श्रेणी में दृष्टिहीन /कम दृष्टि वाले ले व्यक्ति के 69 पद श्रवण बाधित, श्रवण बाधित के 63, चलनशीलता विकलांगता बाले व्यक्तियों (जिसमें सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग से मुक्त व्यक्ति, बौनापन, तेजाब हमला पीड़ित और मांसपेशी विकृति के 53 शामिल हैं।
निदेशक किरण भड़ाना ने बताया कि इसके आलावा नॉटिज्म बौद्धिक विकलांगता, विशिष्ट अधिगम विकलांगता, मानसिक रोग और बहु-विकलांगता के 46 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता श्रेणी में कुल भरे गए पदों की संख्या 231 है।