हिम न्यूज़ शिमला। हिन्दू तन मन संगठन देवभूमि हिमाचल के प्रखर धार्मिक संगठन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रभु श्री रामलला जी के श्री अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा, भजन कीर्तन, भंडारे इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से सनातन एकता, समरस्ता, सद्भावना का संदेश दिया।
संस्थापक/प्रदेशाध्यक्ष अजित सिंह ने बताया की संगठन देवभूमि हिमाचल में सनातन जागरण के कार्यों हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा और आने वाले समय में समाज को साथ लेकर इसी प्रकार बड़े आयोजन करेगा। उन्होंने कहा श्री राजा राम जी के राम राज्य के संकल्प को सिद्धि की ओर लेकर जायेगा।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य देवभूमि हिमाचल में श्री राजा राम जी के चरित्र अनुरूप सनातन जागरण व समाज में समरसता, सद्भावना, आपसी प्रेम के प्रचार प्रसार हेतु समाज को सजग करना रहा।।