राजस्व अधिकारियों के साथ मासिक बैठक आयोजित

हिम न्यूज़ सोलन। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोगों के राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न लम्बित मामलों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला के राजस्व अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों को निर्धारित अवधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को अकारण परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को राजस्व विभाग से अपने कार्य करवाने होते हैं। यह आवश्यक है कि राजस्व विभाग से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों के कार्यों को शीघ्र निपटाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी एवं कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और नियमों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लाभार्थियों के प्रत्यक्ष सत्यापन का कार्य 31 जनवरी, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुसाबी के डिजिटीकरण कार्य की त्रुटियों को शीघ्र ठीक करना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को सही दस्तावेज़ प्राप्त हो सकें।

मनमोहन शर्मा ने आपदा ग्रस्त परिवारों के लिए विशेष सहायता पैकेज के तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के मामलों में शेष राशि को शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए।बैठक में राजस्व प्रबंधन प्रणाली पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपायुक्त ने सभी उपमण्डलाधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में खनन गतिविधियों का समुचित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह के अवैध खनन को रोका जा सके।उन्होंने सभी उपमण्डलाधिकारियों को इस अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सतत् क्रियाशील रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूली बसों तथा माल ढोने वाले वाहनों की समय-समय पर जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अन्य एहतियाती उपाय सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। ज़िला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोेलन डॉ. पूनम बंसल, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, उपमण्डलाधिकारी कसौली महेन्द्र प्रताप,  बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रिया नागटा, विभिन्न तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।