महंगाई की मार और वादाखिलाफी की सरकार : बरागटा

हिम न्यूज़, शिमला :भाजपा के प्रवक्ता, श्री चेतन सिंह बरागटा ने आज मुख्यमंत्री सुक्खू जी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री सुक्खू जी द्वारा संपन्न लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई है, लेकिन असल सवाल यह है कि क्या कांग्रेस सरकार जनता से किए गए वादों को निभाने में सफल रही है? क्या इस सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाया है?”

उन्होंने आगे कहा, “हम जानते हैं कि भाजपा सरकार के समय हर परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती थी, जबकि कांग्रेस ने चुनावों से पहले वादा किया था कि सत्ता में आते ही हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। लेकिन आज कांग्रेस सरकार ने यह वादा तोड़ दिया है और जनता को सिर्फ धोखा दिया है।”

महंगाई की मार पर श्री बरागटा ने कहा:

“PDS के तहत मिलने वाले राशन के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।

स्टाम्प पेपर की कीमत बढ़ा दी गई है।

व्यापारियों के लिए कमर्शियल बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं।

नक्शा पास कराने की फीस में इजाफा हुआ है।”

बरागटा ने सवाल उठाते हुए कहा, “कांग्रेस सरकार जनता को ‘आत्मनिर्भर’ बनने की सलाह दे रही है, लेकिन उनकी खुद की नीतियां आम आदमी को कमजोर कर रही हैं।”

कांग्रेस सरकार के वादों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा:
“कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया था, क्या उसे निभाने में वह सक्षम है? कांग्रेस सरकार को पहले अपना वादा निभाना चाहिए और जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना चाहिए, फिर इस तरह की बातें करनी चाहिए।”

बरागटा ने अंत में कहा, “हिमाचल की जनता को अब दिखावे की नहीं, बल्कि वास्तविक राहत की आवश्यकता है। हम कांग्रेस से मांग करते हैं कि वह जनता की जेब पर चोट करने की बजाय अपने वादों को निभाए।”