विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के लिए सीयू बना हिमाचल राज्य की नोडल एजेंसी 

हिम न्यूज़ धर्मशाला। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को हिमाचल प्रदेश राज्य की नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। इस संदर्भ में, विश्वविद्यालय चरण 3 के तहत राज्यभर से प्राप्त पीपीटी प्रविष्टियों का व्यक्तिगत प्रस्तुतीकरण निरीक्षण/मूल्यांकन दिनांक 02 जनवरी, 2025 को धौलाधार परिसर-। और परिसर-॥ में करेगा। इसके लिए कमेटियों का गठन विश्वविद्यालय की ओर से कर लिया गया है। प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ समन्वयक और प्रो. सूर्यरश्मि रावत सह समन्वयक बनाए गए हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास लगभग 110 विद्यार्थियों की प्रविष्टियां आईं हैं। सभी प्रतिभागी हिमाचल के ही रहने वाले हैं और विभिन्न राज्यों में निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सीयू अपनी सहभागिता निभा रहा है। MY Bharat Portal (https://mybharat.gov.in) जो भारत सरकार के युवा मामले विभाग की ओर से शुरू किया गया एक प्लेटफॉर्म है। पोर्टल पर उपलब्ध एक प्रमुख अवसर ‘’विकसित भारत युवा नेता संवाद‘’, अर्थात् पुनः परिकल्पित ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 2025’ से संबंधित है। इस चुनौती चरण 1, यानी विकसित भारत प्रश्नोत्तरी रहा। वहीं चरण 2 डिजिटल रहा। इस चरण में निबंध लेखन रहा।

अब चरण 3 के तहत प्रत्येक राज्य अपने-अपने ट्रैक से शीर्ष 4 प्रतिभागियों का चयन करेगा, जो राज्य की टीम का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद चरण 4 के तहत विकसित भारत चैंपियनशिप (राष्ट्रीय युवा महोत्सव) का एलिमिनेशन राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें फाइनल के लिए शीर्ष टीमों का चयन किया जाएगा। ये शीर्ष टीमें 12 जनवरी को प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम के समन्वक प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ के अनुसार राज्यभर से प्राप्त पीपीटी प्रविष्टियों का व्यक्तिगत प्रस्तुतीकरण निरीक्षण/मूल्यांकन के पश्चात छात्रों का चयन कर उन्हें दिल्ली में आयोजित होने वाले Elimination Round व चयन के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन हेतु दिल्ली लेकर जाने एवं वापस लाने का प्रबंधन करेगा। सीयू के पास लगभग 110 विद्यार्थियों की प्रविष्टियां आईं हैं। जिनमें से 30 से 40 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थियों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच की है।  

विद्यार्थी इन विषयों पर रखेंगे अपने विचार

इस दौरान प्रदेश भर से विद्यार्थी विकसित भारत के लिए तकनीक, विकास भी, विरासत भी, विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना, कृषि में उत्पादकता बढ़ाना, भारत को विश्व की स्टार्टअप राजधानी बनाना, भारत को एक स्पोर्टिंग और फिट राष्ट्र बनाना, भारत को वैश्विक विनिर्माण पावरहाउस बनाना भारत को ऊर्जा कुशल बनाना, भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण, महिलाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक संकेतकों में सुधार करना विषयों पर व्यक्तिगत प्रस्तुतीकरण देंगे।

कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल बच्चों से करेंगे परिचय 

आज कुलपति प्रो. बंसल डाढ़ स्थित निजी होटल में पूरे हिमाचल के प्रतिभागियों से रूबरू होंगे। कुलपति कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और बच्चों के अनुभवों के बारे में जानेंगे। वहीं इसके बाद धौलाधार परिसर-एक के सेमिनार हाल में कार्यक्रम का आयोजन होगा।