राज्यपाल ने मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां प्रदान की

हिम न्यूज़,शिमला-श्री राम सेवा संकल्प फाउंडेशन, हिमाचल प्रदेश द्वारा आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थेे। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के 8वीं से 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं छात्रवृत्तियां प्रदान की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस फाउंडेशन ने एक अच्छी पहल की है, जिससे न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

शुक्ल ने कहा कि शिक्षा प्रगति की आधारशिला है, जो अनंत संभावनाओं को खोलती है तथा व्यक्ति एवं राष्ट्र के भविष्य को आकार देती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल के माध्यम से श्रीराम सेवा संकल्प फाउंडेशन यह सुनिश्चित कर रहा है कि ज्ञान एवं सफलता के द्वार सभी के लिए खुले रहें। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 2015 में शुरू हुए इस फाउंडेशन ने अब तक 10 हजार से अधिक छात्रवृत्तियां प्रदान की हैं तथा आज हिमाचल के साथ-साथ पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर में लगभग 3000 छात्रवृत्तियां प्रदान कर रहा है। उन्होंने सामाजिक गतिविधियों में फाउंडेशन के योगदान की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि आज प्रदान की गई छात्रवृत्तियां न केवल कई योग्य छात्रों के वित्तीय बोझ को कम करेगी, बल्कि प्रेरणास्रोत भी बनेगी। उन्होंने कहा कि इन छात्रवृत्तियों से प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करने और समाज में सार्थक योगदान देने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की क्षमता, उनकी कड़ी मेहनत और उनके सपनों को पूरा करने की लगन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।इससे पूर्व, श्रीराम सेवा संकल्प फाउंडेशन के संयुक्त प्रबंध निदेशक नीलेश ओडेद्रा ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए उन्हें फाउंडेशन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।