आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरने हेतु साक्षात्कार दिनांक जारी

हिम न्यूज़,कुल्लू-बाल विकास परियोजना, नग्गर स्थित कटराई की अधिसूचना संख्या-3 3/98आई०सी०डी०एस०आ०का०/आ०स०-नियुक्ति-484-498 दिनाक 13-11-2024 द्वारा आंगनबाडी केन्द्र कुम्हारटी में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पड़े पद को भरने हेतु साक्षात्कार दिनांक 04-12-2024 को कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी कुल्लू, जिला कुल्लू में रखे गए थे। ये किन्ही प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशों तक स्थगित किए जाते हैं।