हिम न्यूज़,गोहर:रेडक्रॉस मेला के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियों व कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण करने के लिए एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
एसडीएम ने कहा कि उपमंडल स्तर पर रेड क्रॉस मेला का आयोजन 19 नवंबर को खयोड़ मेला मैदान में किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित जिम्मेवारियों के बारे में बताया और सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि “नशा मुक्त गोहर- स्वस्थ गोहर” के तहत आयोजित किया जा रहे रेड क्रॉस मेले में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम व रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन मेले के दौरान किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय संस्कृति, सफाई व स्वच्छता तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नशा न करने पर जागरूकता लाने के दृष्टिगत स्कूलों में खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सेमिनार तथा रैलियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस मेला के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल व स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल व प्रदर्शनियाँ भी लगाई जाएंगी। आपदा प्रबंधन व अग्निशमन विभाग द्वारा बचाव व राहत कार्यो पर लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक चिकित्सालय गोहर में रक्तदान शिविर व मेले के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच हेतु स्टाॅल स्थापित किया जाएगा।
बैठक में तहसीलदार संतराम, खंड विकास अधिकारी बशीर खान, थाना प्रभारी लालचंद ठाकुर, उद्यान विकास अधिकारी रितु शर्मा, बाल परियोजना अधिकारी बीएल चौहान व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।