हिम न्यूज़, करसोग : उपमंडल की ममेल, खादरा, स्वामाहूं व क्लाशन पंचायतों के स्वयंसेवकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
आपदा जोखिम न्यूनीकरण व आपदा जोखिम से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से करसोग में समर्थ कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एसडीएम करसोग राजकुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत ममेल, खादरा, स्वामाहूं और क्लाशन से आपदा प्रबंधक लिए गठित टास्क फोर्स के लगभग 60 स्वयंसेवकों को आपदा से निपटने हेतू प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान एसडीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक व प्रशिक्षित करके ही प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स को तैयार करके उन्हें आपदा प्रबंधन, भूकम्प, भूस्खलन व अन्य आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने व सचेत रहने बारे जागरूक करना है ताकि विपरीत परिस्थितियों में कम से कम समय में कम जोखिम उठा कर अधिक से अधिक जानों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर उपमंडलीय कानूनगो राम कृष्ण ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण व आपदा जोखिम से निपटने के लिए गठित टास्क फोर्स के विभिन्न पंचायतों से भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।
आपदा जोखिम न्यूनीकरण व आपदा जोखिम से निपटने हेतू आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे और अंतिम दिन अग्निशमन विभाग से लीडिंग फायर मैन कांशीराम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आपदा प्रबंधन के लिए गठित टास्क फोर्स के सभी प्रशिक्षुओं को आगजनी की घटना से निपटने व आग पर काबू पाने की विभिन्न विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षुओं को आग बुझाने वाले उपकरणों जैसे कॉर्बनडाईऑक्साइड एक्सटिंग्यूशर, फोम टाईप एक्सटिंग्यूशर, डीसीपी(ड्राई केमिकल पाउडर) एक्सटिंग्यूशर, और वाटर मिस्ट एक्सटिंग्यूशर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आग से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए विभिन्न तकनीकों और अग्निशमन यंत्रों के उपयोग के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से आगजनी की घटना होने पर घरेलू गैस व जंगल में लगने वाली आग पर अग्निशमन यंत्रों के उपयोग से समय रहते आग पर काबू पाकर जान माल को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगजनी जैसी किसी भी घटना की सूरत में करसोग फायर यूनिट के संपर्क सूत्र 01907-222220 अथवा 101 पर शीघ्रातिशीघ्र सम्पर्क स्थापित कर घटना की सूचना अग्निशम विभाग को देना सुनिश्चित करें ताकि आगजनी की घटना पर काबू पाकर प्रभावितों के जीवन की सुरक्षा की जा सके।
इस अवसर पर अग्निशमन विभाग से फायर मैन देवराज सहित विभिन्न पंचायतों के स्वयंसेवी प्रशिक्षु उपस्थित थे।
.0.