हिम न्यूज़,कुल्लू :सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू ने बताया की 11के० वी० लाइनों की मुरम्मत व रख रखाव और जल शक्ति विभाग के कार्य (तार बदलने और ट्रान्स्फ़ोर्मर लगाने) के लिए 11 के० वी० फीडर कोलिबेहड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों कोलिबेहड़, श्यारीडोग, पचाली, खड़िहार, शीलीराजगिरी, भुलंग, पिरडी, तलोगी, आदि क्षेत्रों में दिनांक 26 सितम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी.