राज्यपाल ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की पुस्तक का विमोचन किया

हिम न्यूज़ शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज नई दिल्ली में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की पुस्तक ‘महाकुंभ  – भारतीय संस्कृति की अजस्त्र चेतना’ का विमोचन किया। यह पुस्तक प्रयागराज में आयोजित कुंभ के दौरान दिए गए प्रवचनों का संग्रह है। पुस्तक का संपादन हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समन्वयक संजय चतुर्वेदी ने किया है और प्रभात प्रकाशन द्वारा इसे प्रकाशित किया गया है। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि भारत संतों की भूमि है और कुंभ हमारी समृद्ध संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि कुंभ में न केवल आध्यात्मिक गुरुओं की मौजूदगी होती है, बल्कि इसमें विद्वानों और संतों का समागम भी होता है। यह सभी आध्यात्मिकता, धर्म, योग, आयुर्वेद, वैदिक ज्योतिष, गणित और संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा और शास्त्रार्थ करते हैं। उन्होंने कहा कि यह चर्चाएं और शास्त्रार्थ न केवल हमारे वैदिक ज्ञान को संरक्षित करने में सहायक होते हैं, बल्कि दुनिया भर के विद्वानों का ध्यान भी आकर्षित करते हैं।

उन्होंने सभी से पवित्र कुंभ में जाने का आह्वान किया जिससे न केवल मनुष्य के भीतर का विवेक जागृत होता है बल्कि जीवन जीने के लिए एक नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म से जुड़ी सभी तरह की विचारधाराओं के विद्वान इस पवित्र आयोजन में शामिल होते हैं जोकि हमारी विविधता में एकता का अद्भुत प्रतीक है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक राम बहादुर राय ने कार्यक्रम के दौरान  कुंभ  के संदर्भ में अपने विचार रखे और सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भावी पीढ़ियों के लिए इसके संरक्षण पर बल दिया। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ने मिशन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पुस्तक की विषयवस्तु और इसके उद्देश्यों के बारे में बताया। मिशन के सदस्य व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे।

युवाओं से नौकरी चाहने के बजाय नौकरी देने वाले उद्यमी बनने का आह्वान

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने युवाओं विशेषकर युवा उद्यमियों में सत्यनिष्ठा, अनुशासन, सेवा भावना और ईमानदारी के मूल्यों को विकसित करने पर बल दिया। वह आज नई दिल्ली में वीएसईआरवी इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के आठवें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि  संबोधन कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि युवा उद्यमियों को उपभोक्ताओं के बीच अपने ब्रांड की विश्वसनीयता बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, तभी वे सफलता के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने व्यक्तिगत तरक्की और राष्ट्र के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वालों की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से समाज की सेवा करने का भी आह्वान किया। उन्होंने आईटी क्षेत्र में कंपनी को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए मुख्य परिचालन अधिकारी रमन शुक्ल को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कंपनी की वार्षिक पत्रिका वीएसईआरवीपीडिया (VSERVPEDIA) का विमोचन भी किया। इस मौके पर कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे।