हिम न्यूज़ मंडी- एसडीएम एवं वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी, मंडी रीतिका जिंदल ने बताया कि सदर उपमंडल के लिए ड्राईविंग टैस्ट 04 अगस्त को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के समीप) होंगे। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट में आवेदक को स्वयं ही कोरोना नियमों की पालना करनी होगी । आवेदक ड्राईविंग टैस्ट के लिए अपने फार्म, फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाईल सहित लाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि 04 अगस्त को होने वाले ड्राईविंग टैस्ट के लिए आवेदक 02 अगस्त को प्रातः 10 बजे से परिवहन विभाग की वेबसाईट के माध्यम से स्लॉट बुक करवा सकते हैं