सेंट बीड्स कॉलेज शिमला ने मनाई फ्रेशर्स पार्टी

हिम न्यूज़ शिमला। सेंट बीड्स कॉलेज ने आज “द इंडियन वोग” थीम पर फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया, जो कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ। नयी छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा सिंह जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। कॉलेज  की प्राचार्या, प्रोफेसर सिस्टर मॉली अब्राहम और सम्मानित जजों, डॉ. किमी सूद – स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी की महासचिव और रोटरी इनरव्हील क्लब मिडटाउन की सचिव, डॉ. दीपाली धौल- डायरेक्टर सेंटर फॉर कैनेडियन स्टडीज में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा और डॉ. कामायनी बिष्ट- जेएलएनजीसी फाइन आर्ट्स कॉलेज शिमला की प्राचार्या ने कॉलेज की फ्रेशर छात्राओं का आकलन उनकी प्रतिभा के आधार पर किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टैलेंट हंट वीक के दौरान शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले असाधारण छात्रों का सम्मान था, जिसके बाद सुंदर परिधानों में शानदार रैंपवॉक का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। उसके बाद परिणाम घोषित किए गए और बीए जियोग्राफी ऑनर्स से मार्बकोर जनाई मुखिम ने मिस फ्रेशर्स का खिताब जीता, जबकि माइक्रो बायोलॉजी ऑनर्स से रिया कंवर और अंग्रेजी ऑनर्स से नव्या मेहता क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर-अप रहीं।

सभी फ्रेशर्स के लिए यह अवसर एक शानदार याद और बड़ी सफलता का प्रतीक था। यह कार्यक्रम फ्रेशर्स टीम के संयोजक डॉ. गीतांजलि महेंद्र और डॉ. देविना के समर्पण के कारण अविस्मरणीय था, साथ ही छात्र परिषद की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों पर भी एक स्थायी छाप छोड़ी।