मेले व त्यौहार आपसी मेल-जोल व भाईचारा बनाए रखने में सहायक : जगत सिंह नेगी

हिम न्यूज़ किन्नौर। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज अपने किन्नौर प्रवास के पहले दिन जिला के पूह उपमण्डल में 10 से 12 अगस्त, 2024 तक आयोजित किए गए ग्रीष्म महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेले एवं त्यौहारों के माध्यम से जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों में कठिन भौगोलिक परिस्थितयों के बावजूद भी आपसी मेल-जोल व भाईचारा बरकरार है।

राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश सहित जनजातीय जिलों की समृद्ध संस्कृति एवं धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है तथा इनके आयोजनों में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर की विविध संस्कृति, रीति-रिवाज, खान-पान व पहरावे को हमारी आने वाली पीढ़ी तक संरक्षित रखने के लिए इन मेले एवं त्यौहारों का आयोजन आवश्यक है ताकि हमारी संस्कृति से जो हमारी पहचान है वह हमारी आने वाली भावी पीढ़ी की भी रह सके।

जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिला के उपेक्षित वर्गों के उत्थान एवं विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं तथा सभी को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में प्रदेश सरकार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में लोगों को बारिश व बाढ़ के कारण जान-माल का नुकसान हुआ है उनके साथ दृढ़ निश्चय के साथ खड़ी है तथा मौके पर पहुंच कर संवेदना तथा फौरी राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हर मुश्किल घड़ी में वह लोगों के साथ खड़े हैं तथा हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष से यूनिवर्सल कार्टन लागू किया गया है जो प्रदेश के बागवानों के हितों में लिए गए निर्णयों में से एक है। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों के भूमिहीन लोगों के लिए वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत शीघ्र ही भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि भूमिहीन व्यक्ति को उसकी अपने नाम की जमीन उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 तत्कालीन मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार की देन है जिन्होंने इस कानून को लागू किया था।

राजस्व मंत्री ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया की वैश्विक स्पर्धा के युग में  किसान व बागवान उन्नत व नवीनतम किस्म की फसलें व पौधे रोपित करें ताकि किसानों व बागवानों को उनकी नकदी फसलों के दाम विदेशी आयतीति फसलों से अधिक प्राप्त हो सकें। उन्होंने पूह ग्रामवासियों को आश्वस्त किया की उठाऊ पेयजल योजना के अंतर्गत समयबद्ध सीमा में पूह पंचायत को सिंचाई योजना से लाभान्वित किया जाएगा ताकि पंचायतवासियों को उनकी फसलों की सिंचाई में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इससे पूर्व राजस्व मंत्री का पूह ग्राम पंचायत पहुंचने पर पंचायत प्रधान राजेश कुमार द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर जनजातीय जिला किन्नौर की संस्कृति को रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत कर समापन समारोह का समां बांधा गया। राजस्व मंत्री ने इस तीन दिवसीय महोत्सव में आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों व दलों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री ने पूह मेले समिति को मेले के सफल आयोजन के लिए 3 लाख रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्ष किरण नेगी, पंचायत समिति की अध्यक्षा ललिता पंचारस किंफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल सहित विभिन्न पदाधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित थे।