हिम न्यूज़, शिमला- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राजस्थान के बाड़मेर के भीमड़ा में भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान के क्रैश होने से दोनों पायलटों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में मण्डी जिला के वीर सपूत पायलट मोहित भी शहीद हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में समस्त प्रदेशवासी शहीद मोहित के परिवार के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।