हिम न्यूज़ पालमपुर – विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत साई में एक करोड़ों 8 लाख के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये। उन्होंने 35 लाख से निर्मित साई से साई-भ्रांता संपर्क सड़क, 5 लाख से सामुदायिक सेवा केंद्र साई का लोकार्पण और 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र साईं-भ्रांता के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता
परमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़, सुगम और घर के नजदीक उपलब्ध करवाने को सरकार को सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद उपचार की प्राचीन और विश्वसनीय तथा कारगर पद्धति है।
उन्होंने ग्राम पंचायत बैरघट में सुलाह विधान सभा क्षेत्र के 25वें राजकीय आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र कि वर्षाे पुरानी मांग को पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि बैरघट से डूहक को जोड़ने के लिये पुल निर्माण का कार्य अगले माह आरंभ किया जायेगा।
थुरल में भवनों, सड़कों, पुलों पर व्यय हो रहे साढ़े 37 करोड़
परमार ने कहा कि थुरल, सुलाह विधान सभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु है। उन्होंने कहा कि थुरल क्षेत्र में सड़कों, अस्पताल भवन, कॉलेज भवन, बीपीईओ भवन, पुल निर्माण पर साढ़े 37 करोड़ रुपये व्यय हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और उनका लाभ दिलाने पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि
थुरल अस्पताल को 30 से 100 विस्तरों में स्तरोन्नत किया गया और साढ़े 18 करोड़ से नया भवन निर्मित किया जा रहा है।
16 लाभार्थियों को 1 लाख 39 हजार वितरित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से 16 लाभार्थियों को 1 लाख 39 हजार की सहायता राशि वितरित की। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राजेश धीमान, ग्राम पंचायत साई के प्रधान राज धीमान, उपप्रधान बैरघट हमीर सिंह, बीडीसी अध्यक्ष कुसुम लता चौधरी, बीडीसी सदस्य मोनिका जाट और सपना कटोच, आँचल राणा, सुनीता राणा, पृथि सिंह भूरिया, सरोज देवी, प्रवेश शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर अंजली शर्मा, उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ विनीता शर्मा और डॉ वीरेंद्र पठानिया, अधिशासी अभियंता मनीष सहगल, बीडीओ सिकंदर कुमार, एसडीओ चोपड़ा, नीरज वैद्य और गुरमीत, नायब तहसीलदार कुलतार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।