हिम न्यूज़, करसोग,भूस्खलन की घटना से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए करसोग में भूस्खलन संबंधी माॅक ड्रिल का आयोजन 14 जून को किया जाएगा। एसडीएम राजकुमार ने बताया कि माॅक ड्रिल करसोग बाईपास सड़क पर सुबह के लगभग 9 बजे से ही आयोजित की जाएगी। माॅक ड्रिल के दौरान भूस्खलन संबंधी घटना की सीन क्रिएट कर, उसमें फंसे लोगों को बचाने, राहत पंहुचाने के संबंध में किए जाने वाले उपायों की तैयारियों को जांचा जाएगा।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन की घटना के बाद उत्पन हुई स्थिति से निपटने के लिए किए जाने वाले राहत और बचाव कार्यों को विभिन्न विभागों द्वारा इस संबंध में उठाए जाने वाले प्रभावी कदमों को इस माॅक ड्रिल के माध्यम से परखा जाएगा। माॅक ड्रिल में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। एसडीएम ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को अपनी तैयारियां पूरी करने और भूस्खलन संबंधी आपदा के लिए अर्लट रहने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष हुई भारी बरसात के दौरान अनेक स्थानों पर भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाएं बड़े पैमाने पर सामने आई थी। जिनमें अनेक लोगों को अपने जीवन को गवाना पड़ा था। अनेक मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके दृष्टिगत करसोग उपमंडल प्रशासन ने करसोग में भूस्खलन जैसी घटना से निपटने के लिए प्रशासनिक टीम को तैयार करने हेतू भूस्खलन संबंधी माॅक ड्रिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के दौरान समय पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर लोेगों के जीवन को बचाना बड़ी चुनौती रहती है। जिससे निपटने के लिए इस तरह की माॅक ड्रिल आयोजित की जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि माॅक ड्रिल के माध्यम से भूस्खलन की घटना या अन्य प्रकार की किसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों को घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकालना, उन्हें अस्पताल पहुंचा उपचार प्रदान करना, प्रभावित परिवारों को राहत देना, भूस्खलन वाली जगह पर सड़क मार्ग को बहाल कर यातायात व्यवस्था को पुनः बहाल करना और इस प्रकार की आपदा के दौरान विभिन्न विभागों के आपसी तालमेल और तैयारियों को जांचना भी है ताकि इस प्रकार की वास्तविक घटना होने पर, उस घटना से समय पर प्रभावी रूप से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए करसोग उपमंडल में आईआरटी (इन्सीडेंट रिस्पाॅन्स टीम) का भी गठन किया गया है। यह टीम आपसी तालमेल से कार्य करते हुए प्रभावित लोगों के बचाव व राहत संबंधी कार्यो को देखेेगी, ताकि आपदा में होने वाले जान माल के नुकसान को कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि माॅक ड्रिल के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि इस प्रकार की घटना होने पर पुलिस विभाग की तैयारियों को भी जांचा जा सके।
एसडीएम ने करसोग की जनता से आग्रह किया है कि 14 जून को आयोजित की जाने वाले इस माॅक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया की इस माॅक अभ्यास के माध्यम से करसोग उपमंडल के लोगों की आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
.0.