हिम न्यूज़, करसोग:लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में डिग्री काॅलेज करसोग के 23 एनसीसी कैडेट अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग राज कुमार ने बताया कि एनसीसी के यह कैडेट विभिन्न पोलिंग बूथों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि काॅलेज प्रधानाचार्य जेएस पटियाल, एनसीसी काॅर्डिनेटर डाॅ. यमुना और सभी कैडट की सहमति के बाद एनसीसी कैडट को करसोग क्षेत्र के चिन्हित एक दर्जन से ज्यादा पोलिंग बूथों पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि 23 एनसीसी कैडेट में 13 महिला कैडट और 10 पुरूष कैडट शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी कैडेट अपनी एनसीसी यूनिफार्म पहनकर, बिना किसी हथियार के संबंधित मतदान केंद्र पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगें। उन्होंने कहा कि इन सभी एनसीसी कैडट को चुनाव ड्यूटी में तैनात अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।
यह रहेगा इनका कार्य
एसडीएम ने बताया कि सभी एनसीसी वालंटियर पोलिंग बूथ पर पुलिस बल और होम गार्ड के जवानों का सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाना, मतदान के बाद उन्हें गाड़ी तक पंहुचाने में मदद करना। मतदाताओं को कतार में खड़ा करना, आपातकालीन स्थितियों में सहयोग करना, किसी भी प्रकार की अन्य आवश्यकता होने पर संबंधित कार्य में अपना सहयोग करना आदि इनके कार्य होंगे।
कहां-कहां पर तैनाती
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ने बताया कि सभी एनसीसी कैडेट को चिन्हित पोलिंग बूथों पर तैनात किया गया है। पोलिंग बूथ 81 ममेल-1 और 82 ममेल-2 में एनसीसी कैडेट अंजली, निखिल, पुनित, मतदान केंद्र 66-लोअर करसोग में रेणुका और पंकज, मतदान केंद्र 90-मैंडी में धर्मेन्द, तीर्थ राज और प्रतिभा, 36-सपनोट में विशाल, प्रिया, पुष्पराज, 71-सनारली में ज्योति और महेश, 105-केलोधार में कल्पना और रविनाक्षी, 86-थनाली में पल्लवी वर्मा व निष्ठा, 52-शाकरा में जतिन, 91-बगैला में देवेंद्र, 96-स्यांज बगड़ा में प्रिया, 111-महोग में विपाशा और मतदान केंद्र 78-भंथल में एनसीसी कैडेट पूजा और पल्लवी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवानेे में अपना सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह सभी एनसीसी कैडेट नोडल अधिकारी व बीडीओ करसोग वैशाली शर्मा की देख-रेख में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।