हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश की सरकार प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है और एक भाजपा के चुनावी उम्मीदवार के घर 200 से अधिक पुलिस जवान भेज कर गुंडागर्दी पर उतर आई है और सत्ता का दबाव बनाने का प्रयास है, हम इस बात का खंडन करते हैं और कड़ी निंदा करते है। भारतीय जनता पार्टी सरकार की गुंडागर्दी और दबाव के सामने झुकेगी नहीं और इस प्रकार की स्थिति का पूर्ण रूप से सामना करेगी। जिस प्रकार से धर्मशाला में आज पुलिस सायरन और हूटर बजाते हुए प्रत्याशी के घर पहुंची यह निंदनीय है इस प्रकार की वारदात कभी भी आज तक नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से परेशान हो गई है और अब सरकार के नेताओं को कुछ समझ नहीं आ रहा है। वह अधिकारियों पर दबाव बनाकर अलग-अलग हथकंडे अपनाने का प्रयास कर रही है। राकेश जमवाल ने कहा कि हम चुनाव आयोग से भी मांग करते हैं कि इस प्रकार की वारदात पर सख्त कार्रवाई करें और आगामी समय में इस प्रकार की वारदात फिर नहीं होनी चाहिए। अगर होती है तो भाजपा और उग्र रख लेगी। अगर हमें इस मामले को लेकर आंदोलन भी करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।