हिम न्यूज़ शिमला। राजा वीरभद्र स्पोर्ट्स कोंपलेक्स कुमारहट्टी मैं राष्ट्रीय कराटे फाइट लीग का आयोजन किया गया। यह आयोजन 3 में से 5 मई तक चला। इसमें भारत के 23 राज्यों से 800 बच्चों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिमला कराटे अकैडमी और राष्ट्रीय विद्या केंद्र कसुमपटी और मलयाना के 8 बच्चों ने 11 मेडल अपने नाम किये। कराटे कैटेगरी में ज्योतिर आदित्य, अर्जुन कुमार ने सिल्वर मेडल सना कुमार ब्रोंज मेडल फाइट कैटेगरी में शिवांश कौंडल मानवी शर्मा अर्जुन कुमार सौम्यक ठाकुर ने सिल्वर मेडल और ज्योतिर आदित्य सिंह सना कुमार आरव चांदटा रुहान चांदता नाम ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। टीम कोच सेंनसेई नारायण सिंह चौहान ने इस फाइट लीग के लिए बच्चों से बहुत मेहनत करवाई थी और उनकी यह मेहनत रंग लाई।