तकनीकी विवि ने बढ़ाई एचपीसीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि

हिम न्यूज़ हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल से कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने शिमला राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि हमीरपुर में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया। साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रस्तावित नए बदलाव व प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। राज्यपाल ने तकनीकी विवि द्वारा विक्रमी सम्वत-2081 पर आधारित वार्षिक टेबल कैलेंडर और बॉल कैलेंडर का भी विमोचन किया। उपरोक्त दोनों कैलेंडर में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले भारतीय वैज्ञानिकों व महान विभूति के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रकाशित की गई है। राज्यपाल ने तकनीकी विवि के इस प्रयास की सराहना की।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2024 (एचपीसीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। पात्र अभ्यर्थी अब प्रवेश परीक्षा के लिए 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 10 मई को होगी। तकनीकी विवि हमीरपुर बी टेक, बी फार्मेसी, एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। बीटेक, बी फार्मेसी और एमसीए की प्रवेश परीक्षा सुबह के सत्र में होगी, जबकि एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा सायं के सत्र में आयोजित की जाएगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि  एचपीसीईटी के लिए आवेदन करने की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ाई है।

प्रवेश परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में चंबा, धर्मशाला, पालमपुर, नूरपुर, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, शिमला, सिरमौर जिला में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में परीक्षा स्थल का चयन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के साथ एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के पर्यावरण विज्ञान के दूसरे और चौथे सत्र के विद्यार्थियों ने वीरवार को एनआईटी हमीरपुर में स्थित ऊर्जा अध्ययन केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ऊर्जा अध्ययन केंद्र स्थापित संसाधनों और नवीकरणीय ऊर्जा के उपकरणों के बारे में जाना। ऊर्जा अध्ययन केंद्र के प्रभारी डॉ एनएस ठाकुर और डाू ममता अवस्थी ने विद्यार्थियों को केंद्र में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझा।

साथ ही विद्यार्थियों ने जैव ईंधन, सौर फोटोवोल्टिक और सौर तापीय प्रयोगशालाओं में विभिन्न परिष्कृत उपकरणों की तकनीकों, कार्यप्रणाली और संचालन से परिचित करवाया। इस मौके पर पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ वैष्णव किरण और अभिनव जम्वाल भी उपस्थित रहे।