हिम न्यूज़ धर्मशाला। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 तक 18 साल की आयु पूर्ण चुके युवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से 04 मई तक घर बैठे आवेदन कर सकते है या बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 भर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को परिचय पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कोई पात्र नागरिक मतदान से वंचित नहीं रहे इस के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है इसके साथ ही महाविद्यालयों तथा तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में भी संबंधित प्रबंधकों को सभी पात्र युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अधिक-से-अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया में शामिल करें।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं जिसमें हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट, क्विज, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही चुनाव की पाठशाला भी बूथ स्तर पर आयोजित करने के लिए कहा गया है ताकि कांगड़ा जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा दिया जा सके इसके अतिरिक्त जिन पोलिंग बूथ पर साठ फीसदी से कम का मतदान पिछली बार हुआ है वहां पर भी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को स्वयं विजिट कर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोकतंत्र के पर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।