हिम न्यूज़, करसोग :एसडीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश, एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला आयोजित
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के डीडीओ (आहरण एवं संवितरण अधिकारी) विभागाध्यक्षों के लिए डिस्ट्रिक इन्फाॅरमेशन सिस्टम फाॅर इलेक्शन (डाइस) वेब साॅफ्टवेयर के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला की अध्यक्षता एसडीएम करसोग राजकुमार ने की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव संबंधी कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा निर्धारित समयावधि में डाइस वेब साॅफ्टवेयर मंे अपलोड़ करना सुनिश्चित करे। यदि डाटा अपलोड़ करने में कोई कठिनाई हो तो वे इस संबंध में उपमंडलाधिकारी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है।
उन्होंने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र के सभी अधिकारी दो अप्रैल तक डाइस वेब साॅफ्टवेयर मंे डाटा अपलोड़ करना सुनिश्चित करे ताकि बाद मंे कोई परेशानी न उठानी पड़े। क्योेंकि मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों की तैनाती डाइस वेब साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि डाटा एंटरी करते समय सेवानिवृत, दिव्यांग व अन्य विभिन्न कारणों से चुनाव ड्यूटी से छूट वाले कर्मचारियों की मार्किंग सही तरीके से की जानी चाहिए ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
एसडीएम ने कहा चुनावी प्रक्रिया लोकतंत्र का सबसे बड़ा महाकुंभ है और इसमें भागीदारी हम सब के लिए गर्व की बात है। सभी की भागीदारी से ही लोकतंत्र के इस सबसे बड़े महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी उपस्थित थे।