सुकन्या समृद्धि योजना लड़कियों के लिए सुरक्षित व समृद्ध भविष्य कर रही प्रदान 

हिम न्यूज़ धर्मशाला। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के संयुक्त तत्वावधान में “सुकन्या समृधि योजना” के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। धौलाधार परिसर एक के सेमिनार हाल में हुई इस कार्यशाला में बतौर अध्यक्ष कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल मौजूद रहे। वहीं पूर्व कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल के अलावा मुख्य वक्ता के रुप में जेएनयू से प्रो. मोंदीरा दत्ता और चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश प्रकाश उपमन्यु सहित कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप मौजूद रहे। वहीं केंद्रीय विवि की अनुसंधान परियोजना समूह के निदेशक एवं शिक्षा स्कूल से सहायक प्रोफेसर डा. ललित मोहन शर्मा ने कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल का स्वागत करते हुए उनका इस कार्यक्रम में भाग लेने का आभार जताया।

इस अवसर पर  मुख्य वक्ता प्रो. मोंदीरा दत्ता ने कहा कि हिमाचल की भूगौलिक परिस्थितियां काफी भिन्न हैं। वाबजूद इसके इस योजना के क्रियान्वयन में सभी विभागों के कर्मचारियों की भूमिका काफी सराहनीय रहती है। वहीं अध्यक्ष प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना हमारी युवा लड़कियों के लिए आशा और सशक्तिकरण की किरण के रूप में खड़ी है, जो व्यवस्थित वित्तीय नियोजन के माध्यम से एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य प्रदान करती है।

 इस परिवर्तनकारी योजना पर चर्चाओं, अंतर्दृष्टि और ज्ञान के प्रसार के लिए एक मंच प्रदान करके, हमारा उद्देश्य जागरूकता और भागीदारी को उत्प्रेरित करना है, यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक बालिका को उन अवसरों तक पहुंच प्राप्त हो जिसकी वह हकदार है। सुकन्या समृद्धि योजना इस प्रतिबद्धता के लिए एक वसीयतनामा के रूप में खड़ी है, जो हमारी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के समर्पण को दर्शाती है। विकसित भारत 2047 में भारत की भूमिका क्या रहेगी उसमें महिलाओं की सशक्त सहभागिता दिखेगी। बेटियां स्वावलंबी होंगी तो समाज स्वावलंबी होगा और उसी से फिर राष्ट्र स्वावलंबी होगा। भारत को विश्वगुरू बनने में महिलाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है।  

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश प्रकाश उपमन्यु ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना समाज में बराबरी लाई है। एक उच्च अधिकारी से लेकर गरीब तबके के पिता ने भी अपनी बेटी का खाता इस योजना के तहत खुलवाया है। यह योजना जन-जन तक पहुंचे इसके लिए समाज को आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन डा. ओमप्रकाश प्रजापति ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डा. अमरीक सिंह ने दिया। वहीं इस मौके पर प्रो. सुनील, प्रो. मनोज कुमार सक्सेना, डा नरेश, प्रो. खेमराज, प्रो अंबरीश कुमार महाजन और प्रो. विशाल सूद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।