हिम न्यूज़,कुल्लू-सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि 11 के.वी.सरवरी फीडर की तारों की क्षमता को बढ़ाने व केवल बिछाने के कारण जुड़ी शियल काॅम्प्लेक्स, ढालपुर नियर शोबला, बीएसएनएल काॅम्प्लेक्स, खोरीरोपा, सरवरी,सुल्तानपुर, लोरन, बस स्टैंड, शीतलामाता, फील्डहाॅस्टल, बाबा बालकनाथ, शीशमती, देवधार, शेताफाट, चामुंडानगर, अप्पर मिया बेहर, आईटीआई, जीएम इंडस्ट्री दिनांक 18 फरवरी 2024 को आसपास के इलाको में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्यूत आपूर्ति बाधित रहेगी।