हिम न्यूज़,कुल्लू-उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने आज यहां आगामी लोकसभा चुनाव के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का गहराई से अध्ययन करें ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को उनके कार्य व कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद उनका कार्य आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने नोडल अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनसे सम्बंधित कार्य व कर्तव्यों को लेकर जारी अधिसूचनाओं व दिशानिर्देशों का अध्ययन करने के निर्देश दिए तथा उसके अनुरूप कार्य व कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा।उन्होंने नोडल अधिकारियों से अपने अपने से सम्बंधित कार्य की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिये ।बैठक की कार्रवाई का संचालन तहसीलदार निर्वाचन वीना कुमारी ने किया। उन्होंने इस दौरान नोडल अधिकारियों के दायित्व और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार सहित आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैनात विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित थे।