लोगों की समस्याओं का घर द्वार समाधान सुनिश्चित कर रही सरकार भुवनेश्वर गौड़ 

हिम न्यूज़,कुल्लू-कुल्लू जिले की मनाली विधानसभा क्षेत्र के नग्गर विकास खण्ड के रायसन में आज सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़  ने की।

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में मनाली विधानसभा क्षेत्र की 4 पंचायतों रायसन, बैंची, शिरड, बंदरोल, से  47 शिकायत व मांगें प्राप्त हुई  जिनमे से  अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर लिया गया।विधायक ने  शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निपटान के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ब्यास के तट पर विभिन्न आवश्यक स्थानों पर बाढ़ संरक्षण का कार्य किया जा रहा है साथ ही ब्यास के बाएँ तट से रात्रि बस सेवा की लॉन्ग रूट की व्यवस्था की करने के निर्देश दिये ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि बंदरोल में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सके उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि आगामी सत्र से पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई आरंभ की जाए ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी निजी स्कूलों के बराबर आ सकें।

उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने के  निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें।  विधायक ने कहा कि प्रदेश  सरकार  ने लोगों की समस्याओं व शिकायतों का उनके घर द्वार के निकट समाधान सुनिश्चित बनाने  लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम  आरम्भ किया है ताकि लोगों के समय व पैसे की बचत हो सके व तत्काल राहत मिल सके।  उन्होंने कहा कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमो  व सरकार द्वारा  प्रदेश के समग्र विकास के लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देना भी कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने लोगों से विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने  लिए आगे आने को कहा।उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार द्वारा गत  एक वर्ष के कार्यकाल मे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति लाभांवित हो सके। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर  सिंह सुक्खू ने लोगों का दर्द महसूस करते हुए राहत  मैनुएल में संशोधन कर  आपदा से हुए  नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए दी जाने वाली  राहत राशि मे कई गुणा बृद्धि करने के साथ  आपदा पीड़ितों के लिए 4500 कऱोड़ रुपये का विशेष  राहत पैकेज जारी किया जिसके तहत कच्चे व पक्के मकानों के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दी जाने वाली राहत राशि को  1 लाख 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 7 लाख  रुपये किया गया है ।

कच्चे घरों को आंशिक रूप  से हुए नुकसान पर दी जाने वाली 4 हज़ार रुपये की राहत राशि को  बढ़ा कर एक लाख रुपये किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने प्रदेश की बागडोर सम्भालते ही चुनावी वादे के अनुसार ओल्ड पेंशन योजना को बहाल किया है जिससे लगभग एक लाख 36 हज़ार से अधिक कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए 680 करोड रुपए की राजीव गांधी रोजगार स्टार्टअप ई टैक्सी योजना आरंभ की गई है जिसके तहत पहले चरण में 500 ई टैक्सी परमिट जारी किए जाएंगे जिस पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य व सरकार द्वारा आरम्भ की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इस  से पूर्व  विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान 21 इंतकाल वह 6 राजस्व शिकायतों का निपटारा किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। कलाकारों द्वारा  नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे मे भी जागरूक किया गया।इस अवसर पर कुल्लू जिला परिषद उपाध्यक्ष  बीर सिंह, ,उपायुक्त तोरूल एस रवीश, एडीएम अश्वनी कुमार,पंचायत समिति के अध्यक्ष खेकराम उपाध्यक्ष अनूप जोशी, ज़िला परिषद् सद्स्य दीपिका, सहित पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी  व अन्य उपस्थित थे।