संस्कृति के आदान प्रदान में ऐसे कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान

हिम न्यूज़,कुल्लू-मुख्य संसदीय सचिव वन,ऊर्जा,पर्यटन, व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज दो दिवसीय राज्य स्तरीय फ़ूड फेस्ट 2024 की अध्यक्षता करते कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  संस्कृति,खानपान, रीतिरिवाजों , व भाषा का एक दूसरे राज्य के साथ आदान प्रदान सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान आपके तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश  के 12 जिलों के 240 प्रतिभावान  विद्यार्थियों एनसीसी   केडिट सहित 24 अध्यापकों  ने  केरल राज्य के भ्रमण के दौरान केरल की समृद्ध संस्कृति, भाषा, रहन-सहन,व   खानपान इत्यादि को नजदीक से देखा व समझा है

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है की प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इसी के साथ सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी डे मॉडल स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया गया है ।जिसके तहत विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सुविधा उपलब्ध होगी ।उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पर्यटन विषय आरम्भ किया जाएगा।ताकि युवाओं को पर्यटन सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध हो सके। युवाओं से आग्रह किया कि वह अपने समय संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आए उन्होंने कहा कि किसी भी देश की पहचान उसकी संस्कृति से ही होती है । उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कुल्लू में फ्री वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ताकि कुल्लू में और  पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके । फूड  फेस्ट में 10 जिलों के 88 विद्यार्थियों सहित 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

डाइट के प्रधानाचार्य  सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा समग्र शिक्षा के तहत किया जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी इसके उपरांत मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय शहीद बालकृष्ण  मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  ढालपुर   में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने इस दौरान विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल भवन के निर्माण के  लिए तत्काल 10 लाख 50 हजार रुपये की राशि जारी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के जीर्णोद्धार के लिए और राशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से और अधिक कठिन परिश्रम करने को कहा ताकि  भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में उन्हें किसी प्रकार की कठनाई का सामना न करना पडे। इस  अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया

मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर शोभला साथी ट्रस्ट की ओर से राजकीय बरिष्ठ माद्यमिक  पाठशाला सुल्तान पुर की 45 छात्रायों को ब्लेज़र भेंट किये। अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य ने पाठशाला की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी और वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की ।
इस दौरान नगर पंचायत कल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीम सिंह ठाकुर सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे ।