कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा

हिम न्यूज़,शिमला-सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन कुल्लू विधानसभा क्षेत्र  के शॉट में 24 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता  मुख्य संसदीय सचिव वन ,ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर  करेंगे। यह जानकारी उप मण्डलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने आज यहां दी।

 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे आरंभ होगा। जिसमें   शाट   सहित साथ लगती  ग्राम पंचायतों, के लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर  लगाया जाएगा जहां गैर संचारी रोगों के टेस्ट के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा  स्वास्थ्य जांच की जाएगी।  इस दौरान नेत्र रोगियों की आंखों की जांच भी की जाएगी।  हिम केयर कार्ड ,आयुष्मान भारत कार्ड के अलावा आधार कार्ड आदि बनाने की सुविधा भी होगी ।