साढे 6 करोड़ से बनेगी विन्द्रावन से फरेड सड़क : आशीष बुटेल

हिम न्यूज़ पालमपुर। मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने नगर निगम विन्द्रावन के फाटा में रवि दास मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली सरकार है और संवेदनशीलता से आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिये कल्यणकारी योजनाओं संचालित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वन विभाग की  क्लीयरेंस के बाद अब रविदास मंदिर फाटा के साथ सामुदायिक भवन बन कर तैयार होगा। उन्होंने मंदिर की चारदीवारी के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला मंडलो को सम्मान के लिये 15-15 हजार उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा की विन्द्रावन से फरेड सड़क के सुधार और विस्तार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर साढ़े 6 करोड़ खर्च होंगे।

कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर गोपाल नाग, पार्षद संजय राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष त्रिलोक चन्द,  रवि दास कमेटी के प्रधान राकेश कुमार, सचिव रमेश कुमार, डिंपल कुमार, राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी  और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।