हिम न्यूज़ मण्डी/ कटौला। आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा संचालित ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम के तहत जिला मण्डी, सदर ब्लॉक के सबसे ऊंचाई वाले गांव सोलंग में बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षक प्रदीप नाइक द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में लाभार्थियों को बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए सभी तरह की जानकारी दी गई, जैसे इस क्षेत्र में बकरी पालन की संभावनाएं, उपयुक्त नस्ले, उनका आवास एवं सामान्य प्रबंधन, भोजन का प्रबंधन, बकरियों में होने वाली प्रमुख बीमारियां, उनका टीकाकरण, रोकथाम व सम्बंधित जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षणार्थियों को शाकवाटिका (kitchen garden) बनाने के लिए बीज की वितरित किए गए। जिससे लाभार्थी रोजमर्रा की सब्जियों के लिए बाजार पर निर्भर न रहे।अपने घर के समीप ही जहर मुक्त साग सब्जी उगा सके। आज इस कार्यक्रम में ट्रेनर प्रदीप, साहिल शर्मा, सामुदायिक समन्वयक अजय कुमार सहित फाउंडेशन के जिला मण्डी विकास अधिकारी रजनीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन 2017 से अपने ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम के माध्यम से देश के ग्रामीण समुदायों को सशक्त बना रहा है। ग्रामीण आबादी की आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से, यह कार्यक्रम ग्रामीण पारिस्थितिकी तंत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सशक्त बनाने पर केंद्रित है। इसे स्थानीय मूल्य मूल्य संवर्धन श्रृंखलाओं पोषित करने और उद्यमिता के विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए संरचित किया गया है।
अधिक जानकारी व प्रशिक्षण शिविर लगाने हेतु सामुदायिक समन्वयक दिले राम से 7018778289 पर संपर्क करें।