हिम न्यूज़ रामपुर बुशहर। एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने भीमाकाली मंदिर सराहन में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। भीमाकाली माता के दर्शन के दौरान उनके साथ नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रमुख मनोज कुमार मौजूद रहे।
मंदिर पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश सचिव विकेश चौहान गिन्नी ने सीएमडी का जोरदार स्वागत किया। प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि एसजेवीएन ने अपनी पहली परियोजना मां भीमाकाली माता के चरणों में बनाई है। 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना से एसजेवीएन आज पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है।
उन्होंने कहा कि आज सतलुज बेसिन पर तीन परियोजनाएं हैं, जिसमें लूहरी परियोजना को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भीमाकाली माता का आशीर्वाद ही है कि आज एसजेवीएन परियोजना और सुरंग निर्माण में भरोसे का नाम बन गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों को निकालने में एसजेवीएन अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। कहा कि भीमाकाली मंदिर के विस्तार के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर नगर परिषद रामपुर के पार्षद रोहिताश्व मेहता और नितिश भलूनी मौजूद रहे।