बती गुल

हिम न्यूज़,कुल्लू 20 अक्तूबर 2023  वरिष्ठ अधिशाषी  सहायक अभियंता  विद्युत उपमंडल कुल्लू ने कहा कि  33/11 के0 बी0 सब-स्टेशन कुल्लू व विद्युत लाइनों की मुरम्मत  व रखरखाव के कारण  22 अक्तूबर 2023 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक  समस्त  कुल्लू शहर, लगवैली खराहल, सेऊबाग, बबेली. कोलिबेहड आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।