हिम न्यूज़,करसोग-आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अंतर्गत 13 अक्तूबर 2023 को प्रस्तावित मॉक ड्रिल की तैयारियों के संबंध में तहसीलदार कैलाश कौंडल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार कैलाश कौंडल ने कहा कि 1 से 15 अक्तूबर तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस समर्थ 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत करसोग उपमंडल में भी यह मॉक ड्रिल आयोजित की जानी है।उन्होंने कहा कि जिला मंडी के 5 उपमंडलों सुंदर नगर, करसोग, सदर, बालीचौकी व थुनाग में भूकंप,आग, बाढ़,भूस्खलन जैसी आपदाओं से निपटने के लिए इस मॉक ड्रिल का आयोजन करवाया जा रहा है। मॉक ड्रिल के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।उन्होंने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
ताकि लोगों को आपदा से बचाव व आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा की किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते है। इसलिए आम लोगों का आपदा के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है। यदि आम लोग आपदा के प्रति जागरूक होंगे तो आपदा के समय होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी करसोग वैशाली शर्मा, सहायक लोक संपर्क अधिकारी संजय सैनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया, कंपनी कमांडर (होम गार्ड) नित्या नंद, एसडीके राम कृष्ण, अग्निशन विभाग से फायर मैन देव राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।