केंद्रीय विवि के बिजनेस स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का समापन समारोह आयोजित

हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल (स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट) की ओर से “उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का रविवार को समापन समारोह सेमिनार हाॅल परिसर-1 संपन्न हुआ।

समापन समारोह की अध्यक्षता प्रो. राकेश कुमार गुप्ता, कुलपति महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय जी ने की। प्रो. ए.के. वशिष्ठ इस अवसर पर विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संगोष्ठी के समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया।

इसके बाद स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार गुप्ता जी और विभागाध्यक्ष प्रो. मोहिंदर सिंह जी ने अथितिगणों को सम्मानित किया। सम्मानित अथितिगणों ने अपने-अपने संबोधन में सतत विकास और इसके लक्ष्य प्राप्ति को लेकर विशेष प्रकार से चर्चा की और भविष्य में इन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मानवीय मूल्यों में पर्यावरण, सामाजिक और आर्थिक तीनों को एक साथ लेकर प्रगति पथ पर चलने को प्रेरित किया।

मुख्याथिति प्रो. राकेश कुमार गुप्ता ने सेमिनार के सफ़ल आयोजन की सभी को बधाई दी। इस सेमिनार में देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से आये प्राध्यापकों और शोधार्थियों ने सम्बन्धित विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना” विषय पर आधारित इस संगोष्ठी को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से संचालित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल जी ने पूरे विभाग को संगोष्ठी के सफ़ल आयोजन की बधाई दी। तकनीकी सत्र में चेयर सत्र का संचालन अलग-अलग विश्वविद्यालयों से आये प्राध्यापकों ने किया जिसमें प्रमुख रूप से प्रो. एस एस नारटा, प्रो. ओ.पी वर्मा, प्रो. प्रवेश कुमार, प्रो. दिव्या मलहन, प्रो. कुलदीप अत्री, प्रो. कुलदीप सिंह कटोच, प्रो. सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रो. मदन गुलेरिया इत्यादि उपस्थित रहे।

इस सेमिनार में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सम्बन्धित विषय पर अपने शोध पत्र पढ़े। जिसमें सतत “विकास विषय” पर अदिति शर्मा और उनके सहयोगियों को प्रथम, डॉ. रुचि शर्मा द्वितीय, दीक्षा एवं उनके सहयोगियों को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। “एचआर एवं मार्केटिंग” विषय में सचिन कुमार और मंजिन्दर् कौर को प्रथम, उर्वशी को द्वितीय और इंद्रानील को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

“वित्त” विषय में तन्वी को प्रथम, आशीष कुमार को द्वितीय और कनिका और डॉ. वीणा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। “अंतःविषय” विषय में बालकृष्ण को प्रथम, रिधिम के साथ डॉ. लक्ष्मी और प्रिया कुमारी को द्वितीय और डोलमा एवं अश्वनी कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

धन्यवाद भाषण में विभाग के प्रो. मोहिंदर सिंह जी ने सभी अथितिगणों, प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों विभाग के शोधार्थियों और विधार्थियों का कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।